16
Apr
2020

PRAG आपकी पहचान को बुलंदियो के शिखर तक ले जाता है।

बढ़ती आधुनिकता के इस दौर में जिस प्रकार से किसी खास चीज को लेकर प्रचार प्रसार की ओर लोगों की रुझानों ने पब्लिक रिलेशन की नई परिभाषा को परिभाषित किया है। किसी व्यक्ति विशेष छवि से लेकर दुकान में पड़े बिस्किट, चॉकलेट, टूथपेस्ट एवं हर उस चीज की छवि को आम लोगों की नज़रों की हिसाब से रूपांतरण करना ही पब्लिक रिलेशन का मूलमंत्र है। आज के इस दौर में हर कोई अपने पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने के लिए एक पीआर टीम को रखना चाहता है क्योंकि सोशल मीडिया की युग में पीआर एजेंसी एक ऐसे कलम है जो आपके भविष्य के सुनहरे दौर को लिख सकती है। एक सफल राजनेता, एक प्रसिद्ध व्यापारिक कंपनी, से लेकर एक सेलिब्रिटी बनने तक में एक पीआर टीम का महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योंकि सोशल मीडिया बढ़ते चलन के साथ अफवाहों का एक सिलसिला भी शुरू हो गया है जिसको रोकना बहुत मुश्किल होता है लेकिन पब्लिक रिलेशन एन्ड एडवोकेसी ग्रुप(PRAG) को मीडिया संगठनों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर इन अफवाहों को रोकने के साथ एक बेहतर छवि का निर्माण करता है।

भारतवर्ष वृहद संस्कृतियों का एक ऐसा संगम है जहाँ हर पक्ष की चेतनाओं का ख्याल रख बेहतर माहौल तैयार करना ही PRAG की मुख्य धारा का उद्देश्य है।

हम क्वांटिटी ऑफ क्वालिटी यानि गुणवक्ता की क्षमता पर यकीन रखते है ताकि आपकी गुणवक्ता को प्रदर्शित कर सीधे लोगों से संवाद के माध्यम से उनके दिलों में बस जाए। जैसे जैसे आधुनिक युग की ओर बढ़ रहे है इस स्थिति में आने वाले वक्त के लिए आपकी पहचान को बुलन्दियों के शिखर तक ले जाने के लिए पब्लिक रिलेशन एन्ड एडवोकेसी ग्रुप आपके लिए सदैव तैयार है।

#Right2Rest? Download e-Paper